एक प्रेरणादायक कहानी
बिहार के मुजफ्फरपुर के किसान रमेश यादव ने तकनीक को अपनाकर अपनी कृषि में क्रांतिकारी बदलाव लाया। उन्होंने खेतों में 3G आधारित सेंसर लगाए जो नमी का रियल-टाइम डेटा भेजते थे। विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार उन्होंने सिंचाई की रणनीति बनाई। नतीजा यह रहा कि उन्होंने न केवल पानी बचाया बल्कि पैदावार में भी 40% की बढ़ोतरी हुई।
सेन्सर से नमी का रियल-टाइम डेटा
विशेषज्ञ से चैट के आधार पर सटीक सिंचाई
खर्च में 25% की कमी